आज भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत तय नहीं
सेना ने कहा कि आज भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत तय नहीं है। सेना ने बताया कि 12 मई को दोनों देशों के DGMO की बातचीत में जो सीजफायर पर सहमति बनी थी, उसकी कोई आखिरी तारीख तय नहीं की गई है। मतलब, यह समझौता तब तक लागू रहेगा जब तक दोनों देशों में कोई नई बात नहीं होती।














