Punjabi News

आज भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत तय नहीं

100

आज भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत तय नहीं

सेना ने कहा कि आज भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत तय नहीं है। सेना ने बताया कि 12 मई को दोनों देशों के DGMO की बातचीत में जो सीजफायर पर सहमति बनी थी, उसकी कोई आखिरी तारीख तय नहीं की गई है। मतलब, यह समझौता तब तक लागू रहेगा जब तक दोनों देशों में कोई नई बात नहीं होती।