आज, एसोसिएशन के प्रायोजक एबीसी न्यूज़ से जगतार सिंह भुल्लर के नेतृत्व में संगठन की पहली बैठक मोहाली के एक स्थानीय होटल में हुई। जिसमें फॉरएवर टीवी चैनल से जशन गिल को सर्वसम्मति से चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस संगठन में लिश्कारा टीवी से कुलवंत गिल को अध्यक्ष, ड्रीम पंजाबी से दिनेश को कोषाध्यक्ष, चस्का टीवी से संदीप जोशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंजाबी टिकाना से सुखविंदर सुखी को उपाध्यक्ष, लिश्कारा टीवी से तेजिंदर कौर को महासचिव नियुक्त किया गया है। डेली पोस्ट से संदीप कंबोज को उपाध्यक्ष, आर.बी.जे. चौहान को उपाध्यक्ष, पेंडू टीवी से मनिंदर सिंह को उपाध्यक्ष, लिवियन चैनल से रमनदीप सिंह को उपाध्यक्ष, वर्ल्ड पंजाबी से शिवम महाजन को स्टेज सचिव, फैक्ट न्यूज से मनप्रीत औलख को प्रेस सचिव, सिद्धि गैल टीवी चैनल से नरिंजन लेहल को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। ईपीए में स्वागत कमेटी का चेयरमैन हरजिंदर जवंदा को नियुक्त किया गया है। फाइनेंशियल वर्ल्ड से एस. कुलबीर सिंह कलसी को सलाहकार नियुक्त किया गया है। उडारी चैनल से सिमरनजीत सिंह को सलाहकार और अमनदीप सिंह (सिंगल ट्रैक स्टूडियो और पंजाबी दुनिया डॉट कॉम) को सदस्य नियुक्त किया गया है। इस संस्था में कैमरामैन नितिन (डेली पोस्ट) को सदस्य, दैनिक सवेरा से मनप्रीत खुल्लर को सदस्य, कुदरत टीवी से रोहित बजाज, ग्रेट पंजाब टीवी से सुमित खन्ना को सदस्य बनाया गया है।
इस विशेष अवसर पर हरजिंदर जवंदा ने कहा कि आज इस तरह की संस्था बनाने की समय की मांग थी और आज उन्हें संस्था बनाकर खुशी हो रही है। संस्था के अध्यक्ष कुलवंत गिल ने कहा कि फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों की किसी भी समस्या का समाधान किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर पत्रकारों की मदद भी की जाएगी। साथ ही, हर पत्रकार का 5 लाख का बीमा भी करवाया जाएगा। अध्यक्ष जशन गिल ने कहा कि अगर किसी पत्रकार पर कोई मुसीबत आती है तो ईपीए की पूरी टीम उस जरूरतमंद पत्रकार की मदद करेगी। संस्था की महासचिव तेजिंदर कौर ने कहा कि संस्था आने वाले दिनों में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें सभी सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजनीति, फिल्मों को बढ़ावा देने वाली पीआर कंपनियां और फिल्म जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियां हिस्सा लेंगी।













