Punjabi News

मनीष सिसोदिया आश्विन के पहले पावन नवरात्र के अवसर पर पटियाला के श्री काली देवी मंदिर में हुए नतमस्तक

43
बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए की जल्द पुनर्वास और खुशहाली की अरदास

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की सफलता के लिए भी माँगा आशीर्वाद

पटियाला:आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के इंचार्ज मनीष सिसोदिया ने आज आश्विन के पहले पावन नवरात्र के अवसर पर पटियाला के ऐतिहासिक और पुरातन माता श्री काली देवी मंदिर में नतमस्तक होकर समस्त मानवता की भलाई और खुशहाली की अरदास की। उन्होंने मां दुर्गा और मां शेरांवाली की समस्त लोगों पर कृपा बने रहने की कामना करते हुए मंदिर में पवित्र हवन पूजन भी करवाया।

सिसोदिया ने सभी देशवासियों को नवरात्रों की बधाई दी और महाकाली मां के चरणों में प्रार्थना की कि सबके घरों में सुख शांति रहे, खुशहाली आए और सबके बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें

उन्होंने मां देवी के चरणों में यह भी अरदास की कि पंजाब में बाढ़ की मार झेल रहे लोगों को अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करने की ताकत मिले और सफलता के साथ उनका जल्द पुनर्वास हो।

इस मौके पर सिसोदिया ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के लिए भी आशीर्वाद माँगा। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने माँ काली से प्रार्थना की है कि पंजाब में मान सरकार की ईमानदारी की राजनीति को सफलता मिले।

इस अवसर पर उनके साथ पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली, मंदिर सलाहकार कमेटी के सदस्य सी.ए. अजय अलीपुरिया, संजय सिंगला, डॉ. राज कुमार गुप्ता और अन्य गणमान्य मौजूद थे।