Punjabi News

Jharkhand Road Accident: हाटगम्हरिया में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत….10 घायल, ट्रक और वैन की भयानक टक्कर; उड़े परखच्चे

54

Hatgamharia Road accident: पश्चिमी सिंहभूम में सोमवार को एक ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के हटगामरिया थाना क्षेत्र में घटी। हटगामरिया थाने के प्रभारी अधिकारी उत्तम तिवारी ने बताया, “सभी घायलों को झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित चंपुआ और जिले के कुमारडुंगी सहित निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।” मृतकों में वाहन का चालक भी शामिल है।अधिकारी ने बताया कि घायलों में से एक फूलमती देवी की हालत गंभीर बताई गई है।