रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन से दो घंटे तक बातचीत की है। इसे लेकर राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वे समझौते के बाद युद्ध विराम के लिए तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार रात को पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की, उसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 2 घंटे तक बात की। रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुति ने यूक्रेन के साथ शांति समझौते का ड्राफ्ट बनाने के लिए तैयार है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये किस तरह का समझौता होगा, लेकिन पुतिन ने संकेत दिए हैं कि इस वक्त रूसी सैनिक जहां पर है, अगर वो स्थिति मान ली जाती है तो युद्ध विराम हो सकता है। पुतिन से बात करने के बाद ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ट्रंप ने कहा कि मैंने पुतिन के साथ दो घंटे बातचीत की है। रूस और यूक्रेन तुरंत युद्धविराम और इससे भी महत्वपूर्ण युद्ध को पूरी तरह खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करेंगे।
हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये किस तरह का समझौता होगा लेकिन पुतिन ने संकेत दिए हैं कि इस वक्त रूसी सैनिक जहां पर हैं, अगर वो स्थिति मान ली जाती है तो युद्ध विराम हो सकता है। पुतिन से बात करने के बाद ट्रम्प ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। ट्रंप ने कहा कि मैंने पुतिन के साथ दो घंटे बातचीत की है। रूस और यूक्रेन तुरंत युद्धविराम और इससे भी महत्वपूर्ण युद्ध को पूरी तरह खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करेंगे। वहीं पुतिन ने बयान देते हुए कहा कि सबसे पहले मैं रूस और यूक्रेन के बीच सीधी वार्ता फिर से शुरू करने और शांति संधि के संभावित निष्कर्ष को लेकर अमेरिकी समर्थन के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देता हूं।














