Punjabi News

प्रसिद्ध गायक गुरदास मान के छोटे भाई का निधन, चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार

103

प्रसिद्ध गायक गुरदास मान के छोटे भाई का निधन, चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार

गिद्दड़बाहा (मुक्तसर) : पंजाब के प्रसिद्ध गायक व अदाकार गुरदास मान के छोटे भाई 68 वर्षीय गुरपंथ सिंह मान का लंबी बीमारी के बाद चंडीगढ़ में निधन हो गया है। गुरपंथ सिंह मान गिद्दड़बाहा के कोर्ट कांप्लेक्स के पास गोशाला रोड पर रह रहा था और पिछले दो माह पहले पैरालाइज होने से चंडीगढ़ में इलाज करवा रहा था। लेकिन हालत अति गंभीर होने के चलते सोमवार शाम करीब पांच बजे उनका निधन हो गया है। इस खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। गिद्दड़बाहा से मान परिवार के करीबी फोन पर परिवार से दुख व्यक्त कर रहे हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ में ही गुरपंथ सिंह मान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।