प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया ने उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है। उन्हें यह सम्मान बुधवार को नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया है, जो नामीबिया का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।
27वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह 27वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है, जो मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मिला है। इससे पहले भी उन्हें कई देशों की ओर से इस तरह के सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।














