Punjabi News

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार कल चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर अंतरराष्ट्रीय आइडिया स्टॉकहोम कान्फ़्रेंस को करेंगे संबोधित

71

चंडीगढ़, 9 जूनः भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा स्वीडन में भारतीय प्रवासियों के साथ एक यादगारी मुलाकात की गई, वह इस समय पर 10 से 12 जून, 2025 तक चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर आयोजित की जा रही अंतरराष्ट्रीय आइडिया स्टॉकहोम कान्फ़्रेंस में शामिल होने के लिए स्वीडन दौरे पर हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रवासी भारतीयों में समावेशी भागीदारी और नागरिक शमूलियत पर चुनाव आयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने विदेशी भारतीयों की मतदान में और ज्यादा भागीदारी को यकीनी बनाने के उद्देश्य के साथ आनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन प्रणाली और पोस्टल बैलट प्रबंधन प्रणाली के इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन जैसी पहलकदमियों पर रौशनी डाली।

चुनाव प्रबंधन में भारत के नेतृत्व को उजागर करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को कल से शुरू हो रहे सम्मेलन में उद्घाटनी मुख्य भाषण देने के लिए न्योता दिया गया है। भारतीय मतदान के बड़े पैमाने और इस अभ्यास में शामिल लॉजिस्टिक्स की विशालता ने दुनिया भर की चुनाव प्रबंधन संस्थाओं में गहरी रूचि पैदा ही है। इस कान्फ़्रेंस में लगभग 50 देशों की नुमायंदगी करने वाले 100 से अधिक नुमायंदे हिस्सा ले रहे हैं, जोकि इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फार डेमोक्रेसी एंड इलैकटोरल असिस्टेंस द्वारा स्वीडिश विदेश मंत्रालय, स्वीडिश चुनाव अथॉरिटी और आस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग के सहयोग के साथ आयोजित की जा रही है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपनी मीटिंगों की शुरुआत आज अंतरराष्ट्रीय आइडिया के सीनियर अधिकारियों, जैसे कि सचिव जनरल केविन कासास- ज़ामोरा के साथ करेंगे। इसके बाद उनकी यूनाइटिड किंगडम, नीदरलैंडज़, फ्रांस, दक्षिणी अफ्रीका, इंडोनेशिया, मैक्सिको, मंगोलिया और स्विटज़रलैंड समेत लगभग 20 देशों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों के साथ व्यक्तिगत द्विपक्षीय मीटिंगें होंगी, जो आने वाले दिनों में विश्वव्यापी लोकतंत्रीय सहयोग और सबसे बढ़िया अभ्यासों के आदान-प्रदान के प्रति भारत की वचनबद्धता को और मज़बूत करेंगीं।

ज्ञानेश कुमार अन्य सीनियर अंतरराष्ट्रीय समकक्षों, जिनमें श्रीमती लीना रिकिला तमांग, डायरैक्टर (एशिया-पैसिफिक), इंटरनेशनल आईडीईए; डा. एलसी टी. नघीकेंबुआ, नामीबिया के चुनाव आयोग की चेयरपर्सन और मॉरीशस के चुनाव आयुक्त अब्दुल रहमान मुहम्मद इरफान शामिल हैं, के साथ भी बातचीत करेंगे।

स्टॉकहोम सम्मेलन में चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के मुखियों, नीति-निर्माताओं और संस्था प्रमुखों को इकट्ठा करके चुनाव प्रक्रिया की समूची निष्पक्षता के लिए आधुनिक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जायेगा। इसके मुख्य मुद्दे गलत जानकारी, डिजिटल विघ्न, चुनाव सुरक्षा, जलवायु-सम्बन्धी जोखिम और मतदान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका होंगे। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर भारत ने अंतरराष्ट्रीय आइडिया के साथ लम्बे समय से सांझेदारी बनाई हुई है और अपनी संस्थागत नवीनता और प्रजातांत्रिक तजुर्बों के द्वारा विश्वव्यापी चर्चा में सक्रियता के साथ योगदान डाला है। अलग-अलग क्षमता के निर्माण प्रोग्रामों और सम्मेलनों के द्वारा इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ डेमोक्रेसी एंड इलैकटोरल मैनेजमेंट चुनाव प्रबंधन क्षेत्र में प्रमुख संस्था के तौर पर उभर रहा है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व अधीन चुनाव आयोग के सीनियर अधिकारियों की एक टीम भी इस सम्मेलन में शामिल हो रही है, जिसमें इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ डेमोक्रेसी एंड इलैकटोरल मैनेजमेंट के डायरैक्टर जनरल राकेश वर्मा, डीडीजी (कानून) विजय कुमार पांडे और प्रिंसिपल सचिव राहुल शर्मा शामिल हैं।