अमृतसर : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 60 किलो हेरोइन सहित नो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैl सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैl DGP गौरव यादव ने बताया कि बीएसएफ राजस्थान पुलिस और पंजाब पुलिस ने यह ऑपरेशन नौ लोगों को पकड़ा हैl पकड़े गए आरोपियों में तस्कर और हवाला के ऑपरेटर हैंl नशीले पदार्थों का यह कारोबार विदेश में बैठा पाक तस्कर तस्कर तनवीर शाह और कनाडा में बैठा जोबन कलेर चला रहे हैंl डीजीपी ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तार में होने वाली है।














