नेशनल डेस्क: देश में इनकम टैक्स विभाग की कई छापेमारी चर्चाओं में रही हैं, लेकिन साल 2021 की एक रेड ऐसी थी जिसने पूरे देश को चौंका दिया। यह मामला ना केवल भारत में बल्कि विदेशों तक चर्चा का विषय बना। वजह? करोड़ों की बेहिसाब नकदी, विदेशी सोना और चंदन के तेल से भरे तहखाने। ये छापेमारी उत्तर प्रदेश के कन्नौज और कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी में 250 करोड़ रुपये से अधिक नकदी के साथ-साथ कई संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों का बड़ा जखीरा मिला था।
इस व्यापक जांच के बाद, जैन को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) अधिनियम के तहत कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह व्यापक छापेमारी 120 घंटे से ज़्यादा चली और दुबई स्थित कई संपत्तियों सहित 16 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज़ मिले, जिससे बेहिसाब संपत्ति की मात्रा पर सवाल उठे
रेड जो इतिहास बन गई:
इस ऐतिहासिक रेड की शुरुआत पीयूष जैन के कानपुर स्थित घर से हुई। जैसे ही तलाशी शुरू हुई, नोटों की गड्डियों से भरे बैग, बॉक्स और अलमारियां निकलती चली गईं। इतना कैश मिला कि गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ीं और अधिकारियों को गिनती में पसीने आ गए।
कानपुर वाले ठिकाने से मिला कैश: ₹177.45 करोड़
कन्नौज स्थित पैतृक आवास से मिला कैश: ₹19 करोड़
कुल नकदी बरामद: ₹196 करोड़ से भी अधिक
सोना और चंदन का जखीरा:
Raid के दौरान सिर्फ नकदी ही नहीं, पीयूष जैन के यहां से 23 किलो विदेशी सोना भी मिला जिसकी शुद्धता 99.86% थी – यानी लगभग शुद्धतम श्रेणी का सोना। इसके अलावा तहखाने से 600 लीटर चंदन का तेल जब्त किया गया जिसकी कीमत उस समय बाजार में 6 करोड़ रुपये आंकी गई।
मकानों से मिला करोड़ों का राज:
छापेमारी करीब 120 घंटे यानी 5 दिनों से ज्यादा चली। इस दौरान जांच एजेंसियों को पीयूष जैन की 16 संपत्तियों के दस्तावेज मिले, जिनमें से कुछ की लोकेशन दुबई में पाई गई। यह देखकर अफसर भी हैरान रह गए कि लो प्रोफाइल जीवन जीने वाला एक शख्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संपत्ति जमा कर चुका था।
कच्चे माल की भरमार:
जांच में सामने आया कि पीयूष जैन पान मसाला और गुटखा उद्योग के लिए सुगंधित कंपाउंड बनाता था। रेड के दौरान भारी मात्रा में कच्चा माल और ऐसे रसायन मिले जो बिना हिसाब के जमा किए गए थे।
गिरफ्तारी और केस दर्ज:
जांच के बढ़ते ही पीयूष जैन को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) एक्ट के तहत टैक्स चोरी के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया।