Punjabi News

1.25 किलो हेरोइन और पिस्तौल सहित एक गिरफ्तार

80

 

अमृतसर : अमृतसर (देहात) पुलिस के स्पेशल सेल ने सवा किलो हेरोइन, एक पिस्तौल सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है इसे लेकर थाना लोपोको के पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरपित की पहचान सीमावर्ती गांव कक्कड़ निवासी रविंदर सिंह उर्फ विक्की के रूप में बताई है।
आरोपित के कब्जे से एक आई-20 कार और मबोाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस को मोबाइल से की कांटेक्ट्स मिले हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। पता चला है कि रविंदर सिंह विक्की कार में सवार होकर अपने साथी को यह खेप सप्लाई करने जा रहा था। यह हेरोइन की खेप कुछ दिन पहले पाक तस्करों ने ड्रोन के मार्फत भारत में गिराई थी।