Punjabi News

हिमाचल में 5 जगहों पर बादल फटा, 9 लोग लापता, बचाव अभियान जारी, 2 शव बरामद

68

 

 

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कुल्लू और कांगड़ा में 5 जगहों पर बादल फटने से नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आ गई। इसके चलते 9 से ज्यादा लोग लापता हो गए। 2 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। कुल्लू में जीवा नाला (सैंग), शिलागढ़ (गढ़सा) घाटी, स्ट्रॉ गैलरी (मनाली) और होरांगड़ (बंजार) में बादल फटने की घटनाएं हुईं। धर्मशाला के खानयारा में भी बादल फटने से काफी तबाही हुई।

डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा के मुताबिक कांगड़ा के खानयारा में 6 लोग लापता हैं। कुल्लू के सैंज के रैला बेहल में 3 लोग अभी भी लापता हैं। उन्हें खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

इस बीच, कोलडैम प्रबंधन ने आज दोपहर 12 बजे बांध से पानी छोड़ने का फैसला लिया है। इससे सतलुज नदी का जलस्तर 4 से 5 मीटर बढ़ जाएगा। इस दौरान नदी के पास न जाने की सलाह दी गई है। धर्मशाला के खनियारा में दो शवों की पहचान हुई है। इनमें चैन सिंह (20) पुत्र मुलख राज गांव कुमारी भल्ला डोडा जम्मू-कश्मीर और एक युवक आदित्य ठाकुर पुत्र शिव कुमार गांव राख चंबा हिमाचल शामिल हैं। कुल्लू के सैंज के जीवा नाला, गार्सा के शिलागढ़, मनाली के स्नो गैलरी और बंजार के होर्नगढ़ के पास बादल फटने से काफी तबाही मची। इससे कुल्लू जिले के विभिन्न इलाकों में 2 हजार से ज्यादा पर्यटक फंस गए। हालांकि, वे सभी होटलों और होमस्टे में सुरक्षित हैं।