Punjabi News

सीआरपीएफ जवान की कार हाईवे पर खड़े टिप्पर से टकराई, पत्नी की हालत नाजुक

71

 

पठानकोट से जालंधर हाईवे कैपिटल अस्पताल के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क के किनारे खड़े टिप्पर में टकरा गई। कार में सीआरपीएफ के जवान के साथ उसकी पत्नी और दो बच्चे थे। हादसे के दौरान महिला के सिर और पैर सहित शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने क्षतिग्रस्त कार से परिवार को बाहर निकाला और परिवार को इलाज के कैपिटल अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ का जवान छुट्टियों चलते परिवार के साथ जम्मू के लिए घूमने गया था और वहां से वापस में चंडीगढ़ लौट रहा था कि रास्ते में हादसा हो गया। हादसे के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ ने थाना आठ व सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमों को सूचित किया। थाना आठ की पुलिस जांच में जुट गई।