Punjabi News

भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला और बर्खास्त ओएसडी को क्लीन चिट

64

मोहाली, 28 जून 2025: भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला और ओएसडी प्रदीप कुमार को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। पुलिस ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस मामले में शिकायतकर्ता पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन में डेपुटेशन पर कार्यरत सरकारी इंजीनियर राजिंदर सिंह ने भी क्लोजर रिपोर्ट से सहमति जताई है। कोर्ट इस मामले में 14 जुलाई को अंतिम फैसला लेगा। गौरतलब है कि इस मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसे पंजाब भवन में बुलाकर 2 प्रतिशत कमीशन मांगा गया था। उस समय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंत्री को मंत्रालय से बर्खास्त कर दिया था।