फरीदकोट : स्थानीय कोटकपूरा रोड पर आप नेता अर्श सच्चर के होटल शाही हवेली पर बुधवार सुबह प्रशासन का पीला पंजा चला। प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण ढहाए जाने के तहत उक्त कार्रवाई की गई। जबकि दूसरी ओर अर्श सच्चर ने इसे राजनीतिक द्वेष के चलते की गई कार्रवाई करार दिया। बता दें कि आप नेता अर्श सच्चर व फरीदकोट के आप विधायक गुरदित सिंह सेखों में पहले ही तनाव व आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन के मुताबिक होटल मालिक ने सड़क पर अवैध निर्माण कर रखा था। जिसके चलते लेकर प्रशासन ने पहले भी जगह खाली करने का नोटिस जारी किया था। लेकिन इस अवैध निर्माण को न हटाए जाने के चलते बुधवार सुबह दिन निकलते ही बड़ी संख्या में अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और जेसीबी की मदद से इस अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। हालांकि इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों और होटल मालिकों के बीच कहासुनी भी हुई, लेकिन प्रशासन ने अपना काम जारी रखा और होटल के इस अवैध निर्माण को गिरा दिया।
वहीं दूसरी तरफ होटल मालिक अर्श सच्चर ने कहा कि यह सब राजनीतिक रंजिश के चलते हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रकार की जांच पड़ताल के अधिकारियों ने बिना कोई सूचना दिए आज उनके भवन के निर्माण को गिरा दिया। गौरतलब है कि होटल मालिक अर्श सच्चर भी आम आदमी पार्टी के बड़े नेता हैं और उनके और फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों के बीच आपसी रंजिश जगजाहिर है। जिसके चलते दोनों ही अपने बयानों में एक दूसरे के खिलाफ कठोर भाषा का प्रयोग करते रहे हैं। अर्श सच्चर लगातार बाबा फरीद यूनिवर्सिटी और गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल में हो रहे कथित घपलेबाजी व अनियमतताओं को लेकर आवाज उठा रहे थे और कहीं न कहीं विधायक का नाम भी इसमें लिया जा रहा था। अब अर्श सच्चर का कहना है कि वे इस कार्रवाई का जवाब अवश्य देंगे।









