Punjabi News

पंजाब यूनिवर्सिटी के तुगलकी फरमान पर भड़के सांसद मीत हेयर

81

पंजाब यूनिवर्सिटी के तुगलकी फरमान पर भड़के सांसद मीत हेयर

– विद्यार्थी एफिडेविट देंगे कि वह धरना नहीं लगाएंगे, मुजारा नहीं करेंगे और अपने हक्कों की लड़ाई नहीं लड़ेंगे, यह कैसा फैसला?
– अपने हक के लिए लड़ना विद्यार्थियों का फंडामेंटल राइट
– आप विद्यार्थियों के फंडामेंटल राइट्स की वायलेशन कर रहे हो
– पंजाब यूनिवर्सिटी में बहुत सारे फैसले स्टूडेंट लीडर्स ने प्रोटेस्ट करके करवाएं है
– विद्यार्थियों ने प्रोटेस्ट करके लाइब्रेरी को 24 घंटे के लिए करवाया
– फीस बढ़ती है तो विद्यार्थी संघर्ष करके उस फरमान को वापस करवाते हैं फीस को कंट्रोल में रखते है
– दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में बच्चे अपने हक्कों के लिए नहीं लड़ सकते
– बीजेपी डिक्टेटरशिप चलाना चाहती है, यूनिवर्सिटी ऑथोरिटी उनके इशारों पर काम कर रही है
– यूनिवर्सिटी को तुरंत फैसला वापस लेना चाहिए