Punjabi News

चंडीगढ़ में देर रात चलती बस में लगी भीषण आग

76

चंडीगढ़ के मनीमाजरा में चलती सीटीयू की एक बस में अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी, उस समय बस में 12 यात्री सवार थे। बस चालक और कंडक्टर ने सूझबूझ से सभी यात्रियों को बस से उतार दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी। हालांकि, बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस से ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। सीटीयू रूट नंबर 22 की बस सेक्टर-43 बस स्टैंड से आईटी पार्क आ रही थी। बस में 12 लोग सवार थे। बस जब मनीमाजरा पुलिस चौकी के पास पहुंची तो बस के अगले हिस्से से अचानक चिंगारियां निकलने लगीं। बस चालक और कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत यात्रियों को बस से उतार दिया। साथ ही बस को किनारे किया। तब तक आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।