Punjabi News

Jalandhar में इन जगहों पर रावण दहन, आ गई List, पढ़ें…

14

जालंधरः बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दहशरा आज धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य आयोजनों में 43 स्थानों पर दशानन दहन होगा जबकि मुख्य आयोजनों के अलावा 100 से अधिक स्थानों पर दहशरा पर्व मनाया जाएगा।

यहां होंगे आयोजन

साईं दास ग्राउंड (पटेल चौक के पास)
मॉडल हाउस स्थित दशहरा ग्राउंड
श्रीराम उत्सव कमेटी, सेंट्रल टाउन
आदर्श नगर, बर्ल्टन पार्क
गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू
बस्ती पीरदाद रोड स्थित कमल विहार
फ्रेंड्स कॉलोनी,कीर्ति नगर पार्क
120 फीट रोड, बर्बरीक चौक के पास
बेअंत सिंह पार्क, जी.टी. रोड
मधुबन कॉलोनी, ट्यूबवेल वाली ग्राउंड
गोपाल नगर,भार्गव कैंप,गांधी कैंप
दशहरा ग्राउंड, जालंधर कैंट
PIMS अपस्ताल के नजदीक

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दशहरा कमेटियों ने पुतला दहन के कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा इंतजाम की अपील की है। शहर के विभिन्न इलाकों में भीड़ जुटने की संभावना है, जिसके चलते ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।