Punjabi News

Private Bank Sold: भारतीय बैंकिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव: बिकने जा रहा है यह प्राइवेट बैंक

8

नई दिल्ली: भारतीय बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दूसरे सबसे बड़े बैंक, एमिरेट्स एनबीडी बैंक पीजेएससी, भारतीय प्राइवेट बैंक RBL Bank को खरीदने की प्रक्रिया में है। आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, एमिरेट्स एनबीडी बैंक RBL Bank में लगभग 15,000 करोड़ रुपये (करीब 1.7 अरब डॉलर) के निवेश के लिए अंतिम चरण की बातचीत कर रहा है। इस निवेश के पूरा होने पर, UAE बैंक आरबीएल बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा और उसका नियंत्रण अपने हाथों में लेगा।

निवेश की प्रक्रिया कैसी होगी?
यह बड़ा निवेश प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए किया जाएगा, जिसमें एमिरेट्स एनबीडी बैंक आरबीएल बैंक के शेयर और वॉरंट्स खरीदेगा। इसके बाद, अतिरिक्त 26% शेयरों के लिए एक ओपन ऑफर भी लाया जाएगा। इस रणनीति का उद्देश्य आरबीएल बैंक की पूंजी संरचना को मजबूत बनाना है ताकि बैंक की वित्तीय स्थिति में सुधार हो सके। वर्तमान में आरबीएल बैंक का मार्केट कैप लगभग 17,786.8 करोड़ रुपये है। निवेश पूरा होने के बाद, एमिरेट्स एनबीडी बैंक आरबीएल बैंक की कुल इक्विटी का 51% अपने नाम कर लेगा, जिससे उसे बैंक के संचालन पर प्रभावी नियंत्रण मिल जाएगा।

UAE बैंक की ताकत भारत में बढ़ेगी
सूत्रों की माने तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में इस सौदे के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, जिससे एमिरेट्स एनबीडी बैंक की भारत में उपस्थिति और भी मजबूत होगी। यह डील न केवल बैंकिंग सेक्टर में यूएई बैंक की पकड़ बढ़ाएगी, बल्कि भारत और पश्चिम एशिया के बीच बढ़ते रेमिटेंस मार्केट में भी उसकी स्थिति को सशक्त करेगी।

रेमिटेंस के लिहाज से भी अहम कदम
खाड़ी देशों में बसे भारतीय प्रवासी देश के कुल प्रवासी समुदाय का लगभग आधा हिस्सा हैं। RBI के आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024 में खाड़ी से भारत आए कुल 38.7 अरब डॉलर के रेमिटेंस में से आधा हिस्सा अकेले यूएई से आया था। यह भारत के लिए विदेशी मुद्रा का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है। ऐसे में एमिरेट्स एनबीडी बैंक का आरबीएल बैंक में निवेश, दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को भी नई दिशा देगा।