Punjabi News

Petrol Diesel Price Today Update : पेट्रोल-डीजल का रेट पर बड़ा अपडेट ; सरकार एक और बड़ झटका देने की तैयारी में…

71

 

महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार एक और बड़ झटका देने की तैयारी कर रही है। जी हां पेट्रोल-डीजल के दाम में कल से बदलाव होने वाला है। सूत्रों की मानें तो पेट्रोल 1 और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर महंगा होने वाला है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की सरकार ने 1 जून 2025 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया था। वहीं, इस दौरान रसोई गैस की कीमतों में भी करीब 55 रुपए की कटौती की गई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल आधी रात से पेट्रोल 1 रुपए और डीजल 5 रुपए महंगा हो सकता है। बात करें ईंधन की मौजूदा कीमत की तो पेट्रोल फिलहाल 252.63 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि हाई स्पीड डीजल का रेट 254.64 रुपए लीटर हो गया है। पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ने से आम आदमी को बड़ा झटका लगेगा। पेट्रोल का इस्तेमाल ज्यादातर निजी परिवहन, छोटे वाहनों, रिक्शा और दोपहिया वाहनों में होता है और इसका सीधा असर मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग के बजट पर पड़ता है।

एचएसडी की एक्स-डिपो कीमत 254.64 रुपए प्रति लीटर है। ज्यादातर परिवहन क्षेत्र एचएसडी पर चलता है। इसकी कीमत को मुद्रास्फीतिकारी माना जाता है, क्योंकि इसका उपयोग ज़्यादातर भारी परिवहन वाहनों, ट्रेनों और कृषि इंजनों जैसे कि ट्रक, बस, ट्रैक्टर, ट्यूबवेल और थ्रेसर में किया जाता है, और विशेष रूप से सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में इज़ाफ़ा करता है। डीज़ल की कम दरों के बावजूद परिवहन किराया शायद ही कभी कम होता है।

बता दें कि सरकार वर्तमान में पेट्रोल और डीज़ल दोनों पर लगभग 94 रुपए प्रति लीटर वसूल रही है। हालांकि सभी पेट्रोलियम उत्पादों पर सामान्य बिक्री कर (जीएसटी) शून्य है, फिर भी सरकार डीज़ल पर 77.01 रुपए प्रति लीटर पीडीएल और पेट्रोल और उच्च-ऑक्टेन उत्पादों पर 78.02 रुपए प्रति लीटर वसूल रही है। सरकार पेट्रोल और एचएसडी पर लगभग 16 रुपए प्रति लीटर सीमा शुल्क भी वसूलती है, चाहे वे स्थानीय रूप से उत्पादित हों या आयातित। इसके अतिरिक्त, तेल कंपनियों और उनके डीलरों को लगभग 17 रुपए प्रति लीटर वितरण और बिक्री मार्जिन आवंटित किया जा रहा है।