Punjabi News

NDA में सीट शेयरिंग पर अभी नहीं बनी बात! उपेंद्र कुशवाहा के पोस्ट से मची खलबली, कहा- छल है,धोखा है…सजग रहें

6

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे पर अभी भी फंसी पेंच नजर आ रही है। वहीं अब आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा के आज यानी शनिवार सुबह किए गए पोस्ट से भी ऐसे ही संकेत मिले हैं।

“वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है” और “इंतजार कीजिए”- उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मीडिया की ख़बरों को खारिज करते हुए लिखा कि “वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है” और “इंतजार कीजिए”। इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए…! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।

पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों (121 Assembly seats in Bihar) पर मतदान होगा। इन जिलों में गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान (Two-phase voting in Bihar) होना है — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को। वहीं 14 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।