धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है। जारी की गई डेटशीट के अनुसार आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 27 नवम्बर जबकि तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 1 दिसम्बर से आरंभ होंगी। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे समय पर परीक्षाओं के संचालन की तैयारी पूरी कर लें।
Click Here to Check out Date sheet
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी, लेकिन सभी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 15 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। बोर्ड तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के लिए मुख्य विषयों के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराएगा। डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि आठवीं कक्षा के सभी विषयों के प्रश्नपत्र बोर्ड द्वारा मुहैया नहीं कराए जाएंगे। गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू जैसे विषयों के प्रश्नपत्र संबंधित विद्यालयों को अपने स्तर पर तैयार करने होंगे और परीक्षा का संचालन भी स्वयं ही करना होगा।