Punjabi News

Himachal: अब लाहौल में सेल्फी का शौक पड़ेगा महंगा! नियम तोड़ा तो देना होगा भारी जुर्माना

8

हिमाचल डेस्क। देवभूमि हिमाचल के लाहौल में प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करने पहुंच रहे पर्यटकों को अब अपनी जान जोखिम में डालकर तस्वीरें और सेल्फी लेना महंगा पड़ सकता है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक सख्त निर्देश जारी किया है, जिसके तहत कोकसर से लेकर तांदी संगम तक नदी के बहाव क्षेत्र में उतरने पर 1,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

सुरक्षा को लेकर अलर्ट हुई पुलिस

लाहौल-स्पीति की एसपी शिवानी मेहला ने बताया कि देश और विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक लाहौल की वादियों का लुत्फ उठाने आते हैं। अक्सर देखा गया है कि ये सैलानी कोकसर से तांदी संगम (केलांग) के बीच और यहां तक कि नालों के पास भी रोमांचक फोटो और सेल्फी लेने के लिए खतरनाक तरीके से नदी के किनारे या पानी में उतर जाते हैं।

गिरता तापमान और बर्फ बढ़ा रही खतरा
एसपी ने चिंता जताते हुए कहा कि लाहौल में अब तापमान काफी नीचे जा चुका है और नदी के किनारों पर बर्फ जमना शुरू हो गई है। ऐसे में नदी के पास जाना या पानी में उतरना किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इसी खतरे को भांपते हुए पुलिस ने यह एहतियाती कदम उठाया है।

यहां है सख्त मनाही

पर्यटकों को विशेष रूप से कोकसर से तांदी (केलांग) और अथरघू ब्रिज से सुमदो (काजा) के बीच नदी के बहाव क्षेत्र में जाने से पूरी तरह मना किया गया है।

नियम तोड़ा तो होगी जेल और भारी जुर्माना

पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई भी पर्यटक इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उस पर पुलिस अधिनियम की धारा 115 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उल्लंघन करने वाले को न्यूनतम 1,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है, जिसे बढ़ाकर 5,000 रुपये तक किया जा सकता है। इतना ही नहीं, दोषी पर्यटक को 8 दिनों तक की कैद या जुर्माना और कैद दोनों से दंडित भी किया जा सकता है। लाहौल पुलिस ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते समय जोखिम भरे काम करने से बचें।