Punjabi News

जेल में मनेगी पूर्व CM के बेटे की दिवाली, 29 अक्टूबर तक बढ़ी रिमांड, शराब घोटाले में बढ़ती जा रही मुसीबत

6

रायपुर: शराब घोटाला केस में रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ज्यूडिशियल रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। चैतन्य बघेल इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में 18 जुलाई 2025 से जेल में हैं और इस साल उनकी दिवाली जेल में ही मनेगी।

जानकारी के मुताबिक, EOW ने पहले 13 अक्टूबर को चार्जशीट पेश करने का समय मांगा था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। इसके बाद कोर्ट ने चार्जशीट पेश करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय दिया, लेकिन टीम अब तक चार्जशीट पेश नहीं कर पाई है। EOW ने चैतन्य को कोर्ट के निर्देश पर 24 सितंबर को रिमांड पर लिया था। अधिकारियों का दावा है कि पूछताछ के दौरान चैतन्य से कई अहम जानकारियां मिली हैं। आने वाले दिनों में शराब घोटाला मामले में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा, जिससे कुछ और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि बाकी आरोपियों की रिमांड आज खत्म हो रही थी, लेकिन दो दिन की रिमांड बढ़ाई गई। सभी आरोपियों का केस एक साथ चल रहा है, इसलिए चैतन्य की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।