Punjabi News

Earthquake: फिलीपींस में 7.2 की तीव्रता का भयंकर भूकंप, तेज झटकों से लोगों में दहशत, सुनामी का अलर्ट जारी

14

नेशनल डेस्क: फिलीपींस में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9 बजकर 43 मिनट पर दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ में धरती कांप उठी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि समुद्र में एक मीटर से ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई गई है। इसी के चलते सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। प्रशासन ने समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को ऊंचे इलाकों की ओर जाने की सलाह दी है। मिंडानाओ और उसके आसपास के क्षेत्रों में सबसे ज्यादा असर देखा गया है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं। अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन कई इलाकों में इमारतों और दीवारों में दरारें आने की सूचना मिली है।

एजेंसियों ने दी जानकारी
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र समुद्र में लगभग 10 से 58 किलोमीटर की गहराई पर था। वहीं यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने भूकंप की तीव्रता 7.4, और फिलिपीन एजेंसी फिलवोल्क्स (PHIVOLCS) ने 7.6 दर्ज की है। यानी अलग-अलग एजेंसियों के मुताबिक भूकंप बेहद शक्तिशाली था।

ऑफ्टरशॉक्स का भी खतरा
फिलवोल्क्स ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले घंटों में ऑफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद आने वाले झटके) महसूस किए जा सकते हैं। अधिकारियों ने लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन लगातार तटीय इलाकों पर नजर बनाए हुए है और सुनामी की स्थिति में तुरंत निकासी की तैयारी कर ली गई है।

पहले भी भूकंपों से झेल चुका है फिलीपींस
फिलीपींस भूकंपीय दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। यह देश प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” ज़ोन में आता है, जहां ज्वालामुखी और भूकंप की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। पिछले कुछ वर्षों में यहां कई बार 6 से ऊपर की तीव्रता वाले भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं।