Punjabi News

हरियाणा के इस जिले में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता रही 2.8, घरों से बाहर निकले लोग

7

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र नॉर्थ दिल्ली रहा, जिसका असर सोनीपत और दिल्ली से सटे हरियाणा के क्षेत्र में दिखने को मिला। झटका लगते ही लोग घरों से बाहर निकले।

3 दिन पहले गोहाना में भी आया था भूकंप

भूकंप 8:44 बजे नॉर्थ दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में महसूस किया गया। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार इसका केंद्र धरती के पांच किलोमीटर नीचे रहा। तीन दिन पहले भी सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।