Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। अब सिर्फ एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेंच की बीच कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट तैयार हो गई है। कहा जा रहा है कि बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
कुछ संभावित नाम जो कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ सकतें हैं-
कुटुंबा से राजेश राम
कदवा से शकील अहमद खान
बछवाड़ा से शिवप्रकाश गरीब दास
किशनगंज से इजहारुल हुसैन
औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह
मनिहारी से मनोहर प्रसाद सिंह
करहगर से संतोष मिश्रा
मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी
बेगूसराय से अमिता भूषण
रीगा से अमित कुमार टुन्ना
वारिसलीगंज से सतीश
कुमाररोसड़ा से बीके रवि
चेनारी से मंगल राम
बता दें कि विपक्षी महागठबंधन (Mahagathbandhan) की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार (CM Face) को लेकर भी जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नाम पर लगभग सभी सहयोगी दलों की सहमति बन चुकी है।