Punjabi News

हरियाणावालों को भाए नए DGP! इंस्टाग्राम पर व्यूज 5 से 45 मिलियन इजाफा, FB पर 1800 फीसदी तक बढ़े Views

5

चंडीगढ़: डीजीपी ओपी सिंह ने अपनी कार्यशैली से एक माह के अंदर देर रात खुद सड़क पर उतरकर फोर्स का हौसला बढ़ाया, एएसआई संदीप लाठर के बच्चों से मिले, मुख्यालय में ऑनलाइन जनता दरबार सहित अपनी बेबाकी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।

इस दौरान लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले ओपी सिंह के एक्स हँडल पर 62,000 फॉलोअर्स का इजाफा हुआ, इंस्टाग्राम पर व्यूज पांच मिलियन से बढ़कर 45 मिलियन तक पहुंच गए और फेसबुक पर पहुंच 1800 फीसदी तक बढ़ गया।

डीजीपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 72 मिलियन से अधिक लाइक, शेयर और कमेंट्स जुड़े जो जनता की पुलिस के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाता हैं। पिछले महीने की 14 अक्तूबर को उन्होंने जिम्मेदारी संभाली थी।

सुशांत सिंह राजपूत के जीजा

ओपी सिंह मूलत: बिहार के जमुई जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बीए की पढ़ाई की है। ओपी सिंह का कनेक्शन बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से भी है. वह सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं।

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
ओपी सिंह को उत्कृष्ठ सेवा के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं। साल 2008 में उन्हें उत्कृष्ठ सेवा के लिए पुलिस पदक और 2017 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका है।