Punjabi News

खुद कार चलाकर धर्मेंद्र का हाल जानने पहुंचे 83 के अमिताभ बच्चन, वीडियो वायरल

5

मुंबई: 12 नवंबर को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ‘हीमैन’ धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। करीब 11 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब डॉक्टरों की एक टीम उनके घर पर ही उनका इलाज और निगरानी कर रही है। धर्मेंद्र के घर लौटने की खबर सुनते ही फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने राहत की सांस ली। इसी बीच, उनके बेहद करीबी दोस्त और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी तुरंत उनका हालचाल लेने के लिए उनके घर पहुंचे। एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन

बुधवार दोपहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें 83 वर्षीय अमिताभ बच्चन खुद अपनी BMW कार ड्राइव करते हुए धर्मेंद्र के जुहू स्थित बंगले की ओर जाते नजर आए। वीडियो में पैपराजी की भारी भीड़ उनकी गाड़ी के पीछे दौड़ती दिखाई दी। बिग बी बेहद शांति और सावधानी से कार चलाते नजर आए ताकि किसी भी फोटोग्राफर को चोट न लगे। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन शाम करीब 4 बजे धर्मेंद्र के घर पहुंचे थे।
सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

धर्मेंद्र से मिलने का अमिताभ का ये कदम उनके बीच की दोस्ती की गहराई को दिखाता है। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने दोनों के रिश्ते को “जय-वीरू की असली जोड़ी” बताया और उनकी दोस्ती को सलाम किया। वहीं, कुछ यूजर्स अमिताभ बच्चन की सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे। यूजर्स का कहना है कि बिग बी, इस उम्र में इतनी भीड़ के बीच खुद गाड़ी चलाना सही नहीं है।

धर्मेंद्र-अमिताभ की दोस्ती की मिसाल

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती दशकों पुरानी है। दोनों ने 1975 की सुपरहिट फिल्म शोले में ‘जय’ और ‘वीरू’ के किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में एक अमर छाप छोड़ी थी। इसके अलावा दोनों चुपके चुपके, राम बलराम और नसीब जैसी फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं। ऑफ-स्क्रीन भी दोनों की बॉन्डिंग उतनी ही मजबूत है, जितनी पर्दे पर दिखी थी।

फिलहाल, धर्मेंद्र घर पर आराम कर रहे हैं और डॉक्टरों की देखरेख में धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।