Punjabi News

Kullu: 5 दिनों की बर्फीली कैद खत्म! मनाली-लेह मार्ग एकतरफा खुला, दारचा में फंसे 400 वाहन रवाना

10

मनाली (सोनू): मनाली-लेह मार्ग पर बारालाचा दर्रे में 2 से अढ़ाई फुट तक बर्फ पड़ी है। बीआरओ ने सड़क को फिलहाल एकतरफा वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही एकतरफा जारी है। हिमपात के कारण पिछले 5 दिनों से दारचा में फंसे लगभग 400 छोटे-बड़े वाहन शुक्रवार को लेह रवाना हुए। शनिवार को वाहन लेह से मनाली की ओर आएंगे।

बारालाचा दर्रे में वीरवार को फंसे सभी ट्रक व वाहन चालक शुक्रवार को अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। बीआरओ ने गत वीरवार को बारालाचा दर्रे को वाहनों के लिए एकतरफा बहाल किया था तथा सरचू में फंसे 20 ट्रकों में से 8 निकल आए थे, लेकिन अन्य ट्रक बर्फ में फंस गए थे। शुक्रवार सुबह मौसम साफ हुआ, लेकिन ठंड के कारण ट्रक स्टार्ट नहीं हो पाए। लगभग 12 बजे सभी ट्रक सरचू की ओर से मनाली की ओर रवाना हुए। शाम 4 बजे दारचा से ट्रकों को लेह के लिए भेजा गया। बीआरओ अधिकारी ने बताया कि बारालाचा दर्रे में सड़क फिलहाल एकतरफा वाहनों के लिए बहाल हुई है।

एसपी लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला ने बताया कि बारालाचा दर्रे में सड़क एकतरफा वाहनों के लिए बहाल हुई है। मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिलहाल एकतरफा रहेगी। शनिवार को वाहन लेह से मनाली की ओर, जबकि रविवार को वाहन मनाली से लेह की ओर भेजे जाएंगे।