Punjabi News

बड़ी खबर:- MLA संजीव अरोड़ा को स्पीकर से मिला शपथ लेने का समय- मंत्रिमंडल में फेरबदल और राज्यसभा सदस्य की खाली सीट, पढ़िए किस नाम पर हो सकती है चर्चा?

74

चंडीगढ़:- आम आदमी पार्टी के लुधियाना वेस्ट उपचुनाव के विजेता विधायक संजीव अरोड़ा को पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से शपथ लेने का समय मिल गया है। खबर वाले डॉट कॉम को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजीव अरोड़ा कल 26 जून को सुबह 11 बजे पंजाब विधानसभा के स्पीकर के चैंबर में विधायक पद की शपथ लेंगे। सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनका इस्तीफा भी राज्यसभा ने स्वीकार कर लिया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि खाली राज्यसभा सीट को भरने के लिए नए उम्मीदवार के अलावा आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल संजीव अरोड़ा को मंत्रिमंडल में शामिल करने और मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए आज दिल्ली में मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब के राजनीतिक मामलों के प्रभारी मनीष सिसोदिया के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सिसोदिया के नाम के अलावा संजीव अरोड़ा के करीबी रिश्तेदार और प्रसिद्ध उद्योगपति कमल ओसवाल और उनके भाई दमन ओसवाल के नाम पर भी राज्यसभा के लिए चर्चा चल रही है।