Punjabi News

एम.के. भाटिया व कलाकार आलोक नाथ की बहन विनीता मलिक बने स्टार स्टडेड पुरस्कार समारोह नाइट के मुख्य अतिथि

171

विलक्षण प्रतिभाओं का सम्मान सराहनीय – विनीता मलिक

चंडीगढ़ , न्यू फ्लाई ऑर्गनाइजेशन के दिनेश सरदाना के नेतृत्व में रॉयल पार्क रिसॉर्ट, जीरकपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में संस्था की पाँचवीं वर्षगांठ और मदर्स डे का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर सुनीता भाटिया फाउंडेशन (स्व. सुनीता भाटिया, एम.के. भाटिया की माता की स्मृति में) और मिटस्कॉर्ट के संयोजक एम.के. भाटिया ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ साथ कलाकार अलोक नाथ की बहन vineeta malik bhi चीफ गेस्ट रहीँ

भाटिया ने सभी आयोजकों, मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए “पूरा पूरा” पर आधारित अपना प्रेरक संदेश साझा किया – एक समर्पित, संपूर्ण और कृतज्ञ जीवन जीने का दर्शन। उन्होंने कहा,
“इस सुंदर जीवन के लिए भगवान का शुक्रिया ,फिर क्यों न मेहनत व लगन से करें सभी कार्य – पूरा पूरा। पूरा पूरा।”

इस मौके विशिष्ट महमानों में शामिल रहे , नैंसी घुमन , सनम गिल , मंजू बाला ,सतविंदर कौर सोनाली ,जग्गी शैली तनेजा ,ज्योति सहगल मौजूद रहीं :