Punjabi News

आपकी आवाज पार्टी चंडीगढ के अध्यक्ष प्रेमपाल चौहान ने आज आदर्श कॉलोनी सेक्टर 54 में पीड़ित लोगों से की मुलाकात

77

चंडीगढ :आदर्श कॉलोनी में लोगों के बार बार बुलाने पर उनकी पीड़ा को सुनने पहुंचे आपकी आवाज पार्टी चंडीगढ के अध्यक्ष प्रेमपाल चौहान ने बताया कि चंडीगढ प्रशासन की तरफ से 19 तारीख को प्रशासन की तरफ से आदर्श कॉलोनी को खाली कराने का आदेश जारी किया गया है।जिसको कॉलोनी के निवासियों की सैकड़ों भीड़ ने उनके साथ धोखा बताया है ।
कालोनी के प्रधान अनोखे लाल चेयरमेन छतरपाल प्रमोद कुमार प्रवेश कुमार अन्नू देवी प्रेमा देवी ने चंडीगढ़ प्रशासन पर दोहरी राजनीति और गरीबों के साथ अत्याचार बताते हुए ।
कहा है कि फर्नीचर मार्किट और मार्बल मार्किट पर रहम क्यों कर रहा है प्रशासन।
क्या यह सरकार की जमीन पर नहीं है ।
वहीं आपकी आवाज पार्टी की महासचिव श्रीमति बलजिंदर कौर ढिल्लो सचिव दीपक कुमार ने प्रशाशन अपील करते हुए कहा है कि इतनी गर्मी में यह गरीब लोग अपने छोटे छोटे बच्चों के लेकर कहा जायेंगे ।
इस दौरान प्रेमपाल चौहान ने चंडीगढ़ प्रशासन एवम् डी.सी . साहब से इन गरीबों को कुछ दिनों की और मोहलत देने की अपील की है। चौहान ने महामहिम गवर्नर साहब से भी अपील करते हुए कहा है कि आदर्श कॉलोनी में गरीब लोग रहते हैं इन लोगों की चंडीगढ़ को साफ सफाई करने में अहम भूमिका रहती है इनको कुछ दिनों की मोहलत दी जाए ।