2025-01-17 13:33:03 ( खबरवाले व्यूरो )
जालंधर- बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म "इमरजेंसी" के खिलाफ जालंधर में विरोध प्रदर्शन जारी है। सिख संगठनों ने सिनेमाघर संचालकों से कहा है कि यह फिल्म पंजाब के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होनी चाहिए।
जालंधर में गुरुवार को एमबीडी मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही सिख संगठनों ने सिनेमा में काम करने वाले कर्मचारियों से कहा- इमरजेंसी फिल्म सिनेमा हॉल में रिलीज नहीं होनी चाहिए। बता दें कि इमरजेंसी फिल्म शुक्रवार यानी आज से देशभर में रिलीज होने जा रही है।
यह विरोध संगठनों ने फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले किया। इसके साथ ही जालंधर के डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अंकुर गुप्ता को ज्ञापन देकर मांग की गई कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज न किया जाए। संगठनों ने कहा- अगर यह फिल्म आज किसी भी थिएटर में रिलीज होती है तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और मॉल मैनेजर की होगी।