2024-12-10 18:26:48 ( खबरवाले व्यूरो )
लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। दमिश्क की तरफ विद्रोही आगे बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि बशर अल असद ने अपने परिवार के साथ देश छोड़ दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बशर अल असद के जहाज के उड़ान भरने की बात कही जा रही है। हालांकि इस जहाज में बशर अल असद बैठे थे या वह नहीं बैठे थे। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
जानकारी के लिए बता दें कि सीरिया विद्रोहियों का हमला हो गया है। हालांकि विद्रोही कुछ इलाकों में पहले से नियंत्रण कर रहे थे, लेकिन ज्यादा इलाका सरकार के नियंत्रण में था। अब सरकार के इलाकों पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विद्रोही दमिश्क को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में लेना चाहते हैं। चारों तरफ से दमिश्क को घेरने की तैयार कर ली है।
आपको बता दें कि विद्रोहियों ने टैंकों पर कब्जा कर लिया है। विद्रोही राष्ट्रपति भवन की तरफ भी आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही बशर अल असद के देश छोड़ने की खबर चल रही है। कार्यालय की तरफ से नकार दिया गया है। अब इस पूरे मामले को समझते हैं। दरअसल, सुन्नी मुस्लमान विद्रोह कर रहे हैं। बशर अल असद को लेकर सुन्नी मुस्लमानों में गुस्सा है।