2024-11-30 19:38:09 ( खबरवाले व्यूरो )
आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला को कनाडा कोर्ट ने जमानत दे दी है। हॉल्टन में हुई शूटआउट मामले में आतंकी अर्श डल्ला को गिरफ्तार किया गया था। अर्श डल्ला की जमानत के लिए 30,000 कनाडाई डॉलर (18 लाख 11 हजार रुपए) की जमानत राशि जमा कराई गई है।
बता दें कि अर्श डल्ला के खिलाफ भारत में 70 से ज्यादा FRI दर्ज हैं। भारत ने आतंकी घोषित कर चुका है। मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी 2025 को होगी।अर्श डल्ला को 28 अक्टूबर को कनाडा में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद भारत सरकार द्वारा भी डल्ला के समर्पण को लेकर बातचीत की कोशिश चल रही थी। मगर भारत कुछ करता, इससे पहले ही डल्ला को कनाडा में जमानत मिल गई।