पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में खट्टर से की मुलाकात
2024-11-29 10:50:10 ( खबरवाले व्यूरो )
हरियाणा के पूर्व CM भजनलाल पर बयान से पैदा हुए मनमुटाव के 7 महीने बाद कुलदीप बिश्नोई और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर एक साथ दिखाई दिए हैं। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में खट्टर से मुलाकात की। इस मुलाकात को राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे एक दिन पहले कुलदीप दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से भी मिले थे।दरअसल, खट्टर की सिफारिश पर भाजपा पहले पूर्व विधायक किरण चौधरी को राज्यसभा भेज चुकी है। यही वजह है कि कुलदीप ने केंद्रीय गृहमंत्री के बाद अब खट्टर से भी मुलाकात की है। प्रदेश में BJP के विधायक ज्यादा होने की वजह से यह सीट भाजपा के खाते में जानी तय है।
बता दें कि अंतिम बार खट्टर और कुलदीप एक साथ लोकसभा चुनाव में आदमपुर की रैली के दौरान मंच पर दिखाई दिए थे। इसके बाद बिश्नोई परिवार का कोई सदस्य मनोहर लाल खट्टर के साथ नजर नहीं आया। खट्टर ने पूर्व CM भजनलाल का नाम लिए बिना 100 रुपए रिश्वत वाला किस्सा सुनाया था।हालांकि, बाद में बिश्नोई समाज की नाराजगी देख मनोहर लाल ने अपने बयान पर खेद प्रकट किया था और कहा था इसे किसी व्यक्ति से न जोड़ा जाए। यह बात सिर्फ भ्रष्टाचार को लेकर कही गई थी।