2024-11-21 18:28:11 ( खबरवाले व्यूरो )
पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में एक पैसेंजर वैन पर हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग घायल भी है। घटना खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम घाटी में हुई है। वैन पेशावर से कुर्रम की ओर जा रही थी। कुर्रम DPO के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले मंगलवार रात को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में सेना की एक पोस्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। वहीं 6 आतंकी भी मारे गए थे।
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने जानकारी देते हुए बताया था कि आतंकियों ने चेक पोस्ट की दीवार में गाड़ी टकराते हुए उसमें रखे विस्फोटक में ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट की चपेट में आने से 12 सैनिक मारे गए। वहीं जवाबी कार्रवाई में सेना ने 6 आतंकियों को भी मार गिराया।