चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी की मीडिया टीम और वित्त मंत्री के बीच तालमेल की कमी सामने आई है। हुआ यूं कि आज मीडिया टीम ने पत्रकारों को संदेश भेजा था कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय में होनी है। पत्रकार हमेशा की तरह तय समय से पहले पहुंच गए, लेकिन मंत्री का इंतजार करते रहे। लेकिन वहां से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा पंजाब भवन पहुंच गए। जब उन्होंने मीडिया टीम से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पार्टी कार्यालय की है। इसके बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली जगह पर पहुंचे और खुद पत्रकारों को सारी बात बताई।











