2025-03-20 22:28:45 ( खबरवाले व्यूरो )
हरियाणा-पंजाब का शंभू बॉर्डर आज (20 मार्च) 13 महीने बाद पूरा खुल गया है। यहां अंबाला से पटियाला आने-जाने की दोनों लेन पर ट्रैफिक चालू हो गया है। इससे पंजाब से हरियाणा और दिल्ली आने-जाने वालों को लंबे समय बाद राहत मिल गई है।
वहीं दिल्ली-पटियाला हाईवे पर बने खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने अपने क्षेत्र की दोनों लेन खोल दी हैं। वहां से सीमेंट की बैरिकेडिंग हटा ली गई है। हालांकि पंजाब की तरफ अभी किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी हैं, जिस वजह से अभी सिर्फ टू-व्हीलर की ही आवाजाही शुरू हो पाई है।
वहीं बुधवार (19 मार्च) की रात को पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को हटा दिया था। इसको लेकर पंजाब के सभी जिलों में किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों के हाईवे जाम करने की कोशिश में 5 जिलों, बठिंडा, मुक्तसर, मोगा, फरीदकोट व होशियारपुर में उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई।