2024-10-05 16:50:31 ( खबरवाले व्यूरो )
लुधियाना में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अज्ञात व्यक्ति की तरफ से स्कूल प्रबंधन को की ईमेल पर धमकी दी गई थी कि पांच अक्तूबर की सुबह स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के जिला अधिकारी और थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं पुलिस के आने से पहले ही स्कूल प्रबंधकों ने स्कूल में छुट्टी कर दी थी। पुलिस स्कूल का चप्पा चप्पा जांच करने में जुटी है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ईमेल कहां से आया है।
थाना सदर के इलाके में आदर्श पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। स्कूल प्रबंधकों को ईमेल के जरिए अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी कि पांच अक्तूबर की सुबह स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। शनिवार सुबह स्कूल प्रिंसिपल स्कूल पहुंचे और रोजाना की तरह मेल चेक की। तभी उन्हें धमकी वाली मेल के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत स्कूल प्रबंधन के साथ बातचीत की और स्कूल में छुट्टी का ऐलान कर दिया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।