2024-10-02 10:48:17 ( खबरवाले व्यूरो )
चंडीगढ़: मंडियों में फसल उतारने व उठाने में लगे मजदूरों को बड़ी राहत देते हुए मंडी लेबर चार्ज में प्रति क्विंटल 1 रुपए की बढ़ाेतरी कर दी गई है। मंगलवार को धान की खरीद प्रक्रिया को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इससे सरकारी खजाने में से 18 करोड़ रुपए की अतिरिक्त अदायगी की जाएगी।
इस दौरान मंत्रियों और विधायकों को धान के मंडीकरण सीजन के दौरान अनाज मंडियों का दौरा करने के लिए कहा गया ताकि धान की खरीद प्रक्रिया तेजी से हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रियों और विधायकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मंडियों में लाए गए किसानों की उपज की खरीद और लिफ्टिंग जल्द से जल्द हो।
खरीद प्रक्रिया निर्बाध और बिना किसी परेशानी के संपन्न होनी चाहिए, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिया कि वे मंडियों को कब्जे से मुक्त और साफ-सुथरा बनाए रखें ताकि सीजन के चरम समय में मंडियों में फसल का अंबार न लगे।
उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर यह सुनिश्चित करें कि चल रहे खरीद सीजन के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। मान ने कहा कि मंडियों में खरीद शुरू हो चुकी है और आने वाले समय में इसमें तेजी आने की उम्मीद है।