2024-10-02 10:44:41 ( खबरवाले व्यूरो )
जीरा: ग्राम पंचायतों के चुनाव के नामांकन के दौरान कांग्रेस व आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के बीच झड़प के बीच पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं, दोनों तरफ से जबरदस्त पथराव किया गया।
इस दौरान कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई। पथराव व फायरिंग में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा सहित आठ लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रैफर कर दिया गया है।
सुरक्षा बल का नेतृत्व कर रहे एसपी (मुख्यालय) फाजिल्का रमनीश चौधरी ने बताया मामले की जांच की जा रही है, एक पक्ष की ओर से जमकर पथराव किया गया है, पूरे मामले की गहराई से जांच करने के बाद जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। रमनीश चौधरी फिरोजपुर में स्पेशल ड्यूटी पर हैं।
कस्बे के जीवन मल सीनयर सैकेंडरी स्कूल बॉयज में मंगलवार को 200 ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए सुबह से पंच व सरपंच के प्रत्याशियों की लाइन लगी हुई थी। यहां पर झगड़े की आशंका को देखते हुए पहले से ही पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात थी।
दोपहर करीब ढाई बजे कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा के सैकड़ों समर्थक मोगा रोड की ओर से क्लाक टावर की तरफ कूच रहे थे। पुलिस ने क्लॉक टावर चौक के निकट कुलबीर सिंह जीरा समर्थकों को रोका, वहीं पर चौराहे पर फिरोजपुर वाली साइ़ड पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी विधायक नरेश कटारिया के बेटे शंकर कटारिया के साथ मौजूद थे।
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जैसे ही रोका तो आम आदमी पार्टी के लोग भी पुलिस के समर्थन में आगे आ गए, इस बात को लेकर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के लोगों के बीच विवाद शुरू हुआ। इसी विवाद के दौरान अचानक मोगा साइड की ओर से जीरा सर्मथकों की भीड़ के बीच से एक ट्रैक्टर ट्राली आई, इस ट्रैक्टर ट्राली से अचानक पत्थरबाजी शुरू हुई।