2024-10-01 11:26:43 ( खबरवाले व्यूरो )
पंजाब में धान की सरकारी खरीद आज से शुरू होगी, लेकिन खरीद से एक दिन पहले सरकार आढ़तियों को मनाने में नाकाम रही। आढ़ती एसोसिएशन मंगलवार को हड़ताल पर जाने के फैसले पर कायम है। साथ ही शेलर मालिक भी धान न उठाने के फैसले पर अड़े हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुबह 11 बजे आढ़तियों के साथ बैठक बुलाई है, ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके। पंजाब की फैडरेशन ऑफ आढ़ती एसोसिएशन के नेता अमनदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने उनको बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक में उनका 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा। सोमवार को अमृतसर मंडी में डिप्टी कमिश्नर भी आए थे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नही मानी जाती है, तब तक वह धान उठाने के लिए राजी नहीं होंगे।
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। आढ़ती कुल खरीद पर 2.5 प्रतिशत की कमीशन की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार ने प्रति क्विंटल 46 रुपये का रेट तय किया है। लिहाजा आढ़तियों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक मसला हल नहीं होता तब तक मंडियों में न तो धान उतरेगा और न खरीदा या बेचा जाएगा। आढ़ती एसोसिएशन जगरांव के प्रधान कन्हैया गुप्ता ने कहा कि हड़ताल के चलते मार्केट कमेटी जगरांव के आगे हर रोज आढ़ती मजदूर व मुनीम 11 से 1 बजे तक धरना लगाया देंगे।