2024-10-01 10:57:41 ( खबरवाले व्यूरो )
फरीदाबाद जिले के गदपुरी टोल के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार को चुनावी जनसभा होगी। इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील भी की है कि मंगलवार सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक पलवल आने-जाने के लिए हाईवे का प्रयोग करने से बचें।
बल्लभगढ़ जोन के ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि फरीदाबाद से पलवल की ओर जाने वाले वाहन चालकों को कैली फ्लाईओवर से पहले रोक दिया जाएगा। यहां से वाहन चालक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगे खेड़ी खलीलपुर होते हुए पलवल जा सकते हैं।
दिल्ली से आने वाले वाहनों को बदरपुर बॉर्डर के पास से ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। उधर पलवल की ओर से भी पृथला तक ही वाहन चालक फरीदाबाद की ओर आ सकते हैं। यहां से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा।
इससे पहले भी अटोहा, आल्हापुर, बघौला के पास भी रूट डायवर्ट किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक ऊषा ने बताया कि इस समय अवधि के दौरान यात्रा के लिए निजी वाहन के स्थान पर सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें तो बेहतर रहेगा।