2024-09-29 18:39:18 ( खबरवाले व्यूरो )
चंडीगढ़ : मंत्री लालचंद कटारूचक ने बताया की बैठक के बारे में चर्चा हुई है जिसमे 1 अक्तूबर से सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है जिसमे की सीएम ने बैठक की है और लगभग 185 लाख मिट्रिक टन का टीचा मिला है जिसमे 121 मंडियां चल रही है और अर्जी मंडियों को मिलाकर 23 से ज्यादा स्थापित की जाएगी ताकि खरीद में दिक्कत न आए और बरदाने को लेकर भी परेशानी नहीं आएगी और इंतजाम पूरे हो चुके है और सीएम ने डीसी को निर्देश दिए है की आप मंडियों के हर दिन जाया करेंगे और सीएम को रिपोर्ट देंगे ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं आए इसके प्रकृति कृपा रखे तो अरेशन नही आयेगी और किसान को अपील करेंगे की हमारा 6th सीजन है जो ठीक देगा लेकिन थोड़ा किसान ध्यान रखें कि अपनी फसल सही ढंग से लेकर आए ताकि उनके मंडी के परेशानी नही आए तो 24 घंटे में खरीद जो होगी।अधिकारी कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।
अडतिया एसोसियेशन को लेकर जानकारी देते हुए मंत्री गुरमीत खुड्डियां ने बताया की खरीद पर पहली बैठक सीएम ने की है ताकि फसलों की खरीद पर समस्या नहीं आएगी और प्रबंध मंडी बोर्ड ने कर लिए है वही हड़ताल को लेकर कहा की उनके साथ बैठक हुई है और जो मांगे थी उनकी उसको लेकर चर्चा की है जिसमे की वह सहमत भी थे और एलान करने की बात कह रहे थे जिसमे की उन्हे कहा की सीएम से बात कर एलान किया जाएगा।हमारे साथ उन्होंने कहा था की किसानों की किसी तरह की परेशानी नही आए यह हमने चर्चा की है। अड़ती को कोई संजय न आए यह भी हम ध्यान रखेंगे।लिफ्टिंग को लेकर कहा है की किसी तरह की परेशानी नही आएगी और स्पेस को लेकर लालचंद कटारूचक ने कहा की केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक कर कहा की जो नॉन बासमती का एक्सपोर्ट बंद किया था उसे जारी कर दिया है और दिसंबर तक 40 मिट्रिक टन का स्पेस बन जायेगा।