2024-09-29 13:59:41 ( खबरवाले व्यूरो )
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'इमरजेंसी' पंजाब में प्रदर्शित नहीं होने देने की घोषणा की है। साथ ही, लोकसभा स्पीकर से मांग की है कि सिख व किसान विरोधी बयानबाजी के लिए कंगना की लोकसभा सदस्यता समाप्त की जाए।
एसजीपीसी कार्यकारिणी की शनिवार को बैठक के बाद प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि कंगना की फिल्म थियेटरों में प्रदर्शित नहीं होने दी जाएगी, विरोध में प्रदर्शन किए जाएंगे।
सेंसर बोर्ड को फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए जबकि केंद्र सरकार की शह पर फिल्म 'इमरजेंसी', जिसमें जरनैल सिंह भिंडरांवाला को आतंकी करार दिया गया है, को मामूली कट के साथ रिलीज करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत आतंकवाद के दौर में पंजाब सरकार के कृत्यों का पर्दाफाश करने वाली फिल्म 'पंजाब 95' के 120 से अधिक दृश्यों पर कट लगाए गए हैं।
केंद्र सरकार को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए पासपोर्ट होने की अनिवार्यता समाप्त करवानी चाहिए तथा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पाकिस्तान सरकार से बातचीत करनी चाहिए। केवल आधार कार्ड अथवा अन्य किसी पहचानपत्र के आधार पर ही श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा साहिब के खुले दर्शन की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए।