2024-09-07 11:40:25 ( खबरवाले व्यूरो )
विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पहलवान बजरंग पूनिया व विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हुए हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद बजरंग पूनिया को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। पार्टी ने पहलवान व ओलंपियन बजरंग पूनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
वही, इससे पहले शुक्रवार को पहलवान बजरंग पूनिया के साथ विनेश फोगाट ने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व अन्य कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर दोनों पहलवानों ने कहा कि वह डरेंगे नहीं और न ही संघर्ष से पीछे हटेंगे।