2024-09-05 09:52:37 ( खबरवाले व्यूरो )
पंजाब की युवती की कनाडा में मौत हो गई। मृतका 22 वर्षीय गुरमीत कौर बरनाला के कस्बा भदौड़ की कनाडा के सरी में मौत हुई है। गुरमीत को वहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। मृतका गुरमीत कौर की शादी हो गई थी और वह स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी।
गुरमीत कौर के पिता परमजीत सिंह ने कहा कि उनकी बेटी गुरमीत कौर की शादी ढाई साल पहले लखवीर सिंह से हुई थी। इसके बाद वह 29 दिसंबर 2023 को सरी (कनाडा) में पढ़ाई के लिए चली गई।
उन्होंने बताया पढ़ाई के साथ-साथ काम नहीं मिलने के कारण मन में तनाव रखती थी। एक सितंबर को गुरमीत के साथ रहने वाली लड़कियों का उन्हें फोन आया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा कि वह उनकी बेटी गुरमीत कौर के शव को भारत लाने में उनकी मदद करें ताकि वे अपनी बेटी को आखिरी बार देख सकें।