2024-09-04 09:58:32 ( खबरवाले व्यूरो )
पीएम नरेन्द्र मोदी दक्षिण पूर्वी एशिया में स्थित भौगोलिक तौर पर छोटे से देश ब्रुनेई की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं।
अगले तीन दिनों में दो देशों की यात्रा के पहले चरण में शाम तीन बजे पीएम मोदी का विशेष विमान ब्रुनेई दारुसलाम के हवाई अड्डे पर उतरा। वहां की सरकार ने आतिथ्य सत्कार दिखाते हुए क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह को उनकी आगवानी के लिए भेजा।